Thursday, 1 September 2016

Today event - 1-9-2016

Current- Events
===============
📕 जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां
गवर्नर नियुक्त किया गया:- उर्जित पटेल !
.
📕 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित
भारत की पहली महिला जिमनास्ट:- दीपा करमाकर !
.
📕 रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ
जिस स्थान पर रहा:- 67वें
.
📕 वह खिलाड़ी जिसे हरियाणा के ‘बेटी बचाओ,
बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया
गया:- साक्षी मलिक !
.
📕 वह हॉकी खिलाड़ी जिन्हें मरणोपरांत उत्तर
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल
पुरस्कार हेतु चयनित किया गया:-मोहम्मद शाहिद !
.
📕 भारतीय क्रिकेट के जिस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट
का पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ
शुभारम्भ किया गया:-दलीप ट्रॉफी !
.
📕 रियो ओलंपिक2016 फुटबाल में स्वर्ण पदक
जीतने वाला देश :- ब्राजील !
.
📕 फ़ोर्ब्स द्वारा वर्ष 2016 में विश्व की सबसे
अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री है:- जेनिफ़र
लॉरेंस !
.
📕 सत्र 2015-16 के लिए यूईएफए(UEFA)
बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित
किए गए :- क्रिश्चियानो रोनाल्डो !
.
📕 सत्र 2015-16 के लिए यूईएफए(UEFA) गोल
ऑफ़ द सीजन अवार्ड के विजेता घोषित किए गए:-
लॉयनल मेसी !
📕 वह राज्य पुलिस जिसने डीएनए सूचकांक
प्रणाली की शुरुआत की:- आंध्र प्रदेश
.
📕 न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा विश्व के शीर्ष दस
धनी देशों की सुची में भारत का स्थान है:- सातवां !
.
📕 भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के
नवनियुक्त स्वतंत्र निदेशक:- आर एस सोढ़ी !
.
📕 भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20
सीरीज़ जिस देश में पहली बार खेली जाएगी:-
अमेरिका !
.
📕 उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में जन्मांष्टमी
पर्व पर दही हांडी रस्म हेतु मानव पिरामिड की
अधिकतम ऊंचाई जितने फुट रखे जाने संबंधी आदेश
में कोई संशोधन करने से इंकार कर दिया है:- 20
फुट !
.
📕 वह राज्य जिसने जिले की सीमाओंमें परिवर्तन
कर 17 नए जिले बनाने की अधिसूचना जारी की:-
तेलंगाना !
.
📕 युवा मतदाता महोत्सव-2016 जिस राज्य में
आयोजित किया जायेगा:- नागालैंड !
.
📕 दक्षिण भारत के इस शहर में पहली बाल
अदालत आरंभ किया गया:- हैदराबाद !
.
📕 आजादी के 70 पूरे होने के अवसर पर प्रारंभ
‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत देश भर में
क्या आयोजित किए गए:- विद्यालयों में छात्रों ने
सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया !
.
📕 वह केंद्रीय मंत्री जिसने नई दिल्ली में बच्चों को
यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए ‘पॉक्सो ई-बॉक्स’
की शुरूआत की:-महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका
संजय गांधी !
.
📕 आनुवांशिक रूप से संशोधित सरसों के बीज,
भारत में वाणिज्यिक प्रयोग का विकास इस संस्था
के वैज्ञानिकों ने किया है:- दिल्ली विश्वविद्यालय !
.
📕 हाल ही में वह यूरोपीय देश जो तीव्र भूकंप की
चपेट में आया, जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे
गए:- इटली !
.
📕 विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को
पहली बार इस देश में शुरू किया गया: सिंगापुर !
📕 इस विदेशी डाक विभाग ने भारत के लोकप्रिय
पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा
की:- अमेरिकी डाक विभाग !
.
📕 मुंबई उच्च न्यायालय ने इस दरगाह में
महिलाओं के प्रवेश से पाबंदी हटाने का फैसला
सुनाया-: हाजी अली दरगाह !
.
📕 दिव्यांग लोगों हेतु केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की
गयी सुलभ ई-लाइब्रेरी का नाम: सुगम्य
पुस्तकालय !
.
📕 वर्ष 1979 से 1985 तथा 1985 से 1993
तक दो बार बिहार के राज्यपाल रहने वाले नेता
जिनका हाल में निधन हो गया:- ए आर किदवई !
.
📕 रियो असफलता पर एनआरएआई समीक्षा
समिति के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया:-
अभिनव बिंद्रा
.
📕 झारखंड के इस पूर्व ओलंपियन को मेजर
ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने
की घोषणा की:- सिलवानुस डुंगडुंग !
.
📕 फार्क विद्रोहियों और जिस देश की सरकार ने
शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए:- कोलंबिया !
.
📕 वह श्रीलंकाई बल्लेबाज जिसने वनडे और
टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की
घोषणा की:- तिलकरत्ने दिलशान !
.
📕 हाल ही में झारखंड का भाजपा अध्यक्ष जिसे
नियुक्त किया गया:- लक्ष्मण गिलुवा !
.
📕 भारत में प्रथम ब्रिक्सट फिल्म महोत्सव की
आयोजन इस शहर में होगा:- दिल्ली !
.
📕 भारत और जिस देश के बीच दोहरे कराधान से
बचने संबंधी संशोधित समझौते को मंत्रीमंडल ने
मंजूरी दे दी:- साइप्रस !
.
📕 केंद्र सरकार द्वारा इन सेवाओं की संरचना का
अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गयी
गयी: ग्रुप ए सेवाएं !
.
📕 ब्रिक्स देशो ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने
के लिए जिस स्थान पर संयुक्त टॉस्क फोर्स के
गठन का निर्णय लिया है: -उदयपुर !
.
📕 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(सार्क) देशों के वित्त मंत्रियों का दो दिन का
सम्मेलन जहाँ हाल ही में संपन्न हुआ:-
इस्लामाबाद !
.
📕 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2016 को
सरोगेसी के नए विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी. इस
विधेयक का उद्देश्य है: -सरोगेट माताओं के
अधिकारों की रक्षा करना !
.
📕 वायु सेना एयरोस्पेस संग्रहालय का निर्माण
जिस शहर में किया जायेगा:- दिल्ली !
.
📕 जिन्हें हाल ही में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न
आर्ट (एनजीएमए) का निदेशक चयनित किया गया:-
अद्वैत गडनायक
.
📕 पुस्तक ‘द ओशियन ऑफ़ चर्न: हाउ द इंडियन
ओशियन शेप्ड ह्यूमन’ हिस्ट्री के लेखक हैं:- संजीव
सान्याल
.
📕 जिन दो राज्यों के मध्य लम्बे समय से चला आ
रहा गोदावरी जल विवाद मुददा हाल ही में सुलझा
लिया गया:- महाराष्ट्र और तेलंगाना !
.
📕 जिस राज्य में वस्तु और सेवा कर संविधान
संशोधन विधेयक पारित कराने हेतु विधानसभा का एक
दिन का विशेष सत्र बुलाया गया:- मध्य प्रदेश !
.
📕 पूर्वोत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ने दिव्यांग
बच्चों की विशेष प्रतिभाओं पर उत्सव का आयोजन
किया. इस उत्सव को जो नाम दिया गया:- उमंग
उत्सव !
.
📕 हाल ही में ब्रिक्स के आपदा प्रबंधन मंत्रियों
की दो दिन की बैठक जहाँ आयोजित की गयी:-
उदयपुर !
📕 भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति
जिनका हाल ही में निधन हो गया:- एस आर नाथन !
.
📕 हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज़ की चार मैचों
की टेस्ट श्रृंखला में जिन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़
घोषित किया गया:-रविचंद्रन अश्विन !
.
📕 जिसने हाल ही में पंजाब के राज्यपाल के रूप में
शपथ ग्रहण की:- वी पी सिंह बदनोर !
.
📕 भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट के
अनुसार, जिस राज्य के वन्य क्षेत्र में आठ वर्ग
किलोमीटर की वृद्धि हुई है:- पंजाब !
.
📕 जिस राज्य में डॉ. अंबेडकर के योगदान हेतु
‘समानता की प्रतिमा’ नाम से तांबे की प्रतिमा लगाई
गयी:- महाराष्ट्र !
.
📕 राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कोलकाता में
आकाशवाणी के जिस चैनल का शुभारंभ किया:- मैत्री
चैनल !
.
📕 मिचेल स्टार्क हाल ही में वनडे में सबसे तेज
100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. वे जिस
देश के खिलाड़ी हैं: -ऑस्ट्रेलिया !
.
📕 विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट
जिस देश ने प्रक्षेपित किया:- चीन !
.
📕 हाल ही जिन्हें असम का राज्यपाल नियुक्त
किया गया:- बनवारी लाल पुरोहित !
.
📕 हाल ही में भारत ने जिस देश के साथ
व्यावसायिक प्रशिक्षण समझौता पर हस्ताक्षर
किए:- जर्मनी !
.
📕 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो
कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिस देश में ‘स्टोर पैलेस’ का
उद्घाटन किया:- अफगानिस्तान !
.
📕 टाटा (TATA) ने अपनी एयरलाइंस ‘विस्तारा’
के लिए जिस भारतीय अभिनेत्री को हाल ही में अपना
ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया: दीपिका पादुकोण !
.
📕 जिन चार खिलाडियों को हाल ही में ‘राजीव गाँधी
खेल रत्न पुरस्कार’ हेतु एक साथ चुना गया: पीवी
सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय !
.
📕 जिस भारतीय अभिनेता को फ्रांस के ‘शेवलियर’
अवॉर्ड के लिए चुना गया:- कमल हासन !
📕 जिस देश में कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने में
सहायक विश्व का पहला टीका विकसित किया गया
है:- भारत !
.
📕 वह विश्वविद्यालय जिसने चालू सत्र
(2016-17) से हिंदी माध्यम में इंजीनियरिंग का
पाठ्यक्रम शुरू किया: अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी
विश्वविद्यालय !
.
📕 जिस अनुसंधान केन्द्र ने हाल ही में क्रोमियम
से होने वाले जल प्रदूषण की जांच के लिये एक
पोर्टेबल किट विकसित करने की घोषणा की:- भाभा
परमाणु अनुसंधान केन्द्र !
.
📕 वर्ष 2016 की ब्रिक्स महिला पार्लियामेंट
कांफ्रेंस भारत के जिस शहर में आयोजित की गयी:-
जयपुर !
.
📕 उस भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष
का नाम, जिन्हें हाल ही में ओलंपिक ऑर्डर सम्मान
से पुरस्कृत किया गया:- एन रामचंद्रन !
.
📕 पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं
बीसीसीआई के लिए अंपायरों के कोच के रूप में
कार्यरत रहे वह व्यक्ति जिनका 19 अगस्त 2016
को कोलकाता में निधन हो गया:- सुब्रत बेनर्जी

No comments:

Post a Comment